लियाकत
तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,चरस की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 650ग्राम अवैध चरस एल्क्ट्रोनिक तराजू, व 72000रू की नकदी बरामद की हे थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि बीती रात्रि को चेकिंग के दौरान सबतवाली रोड़ से हसीन निवासी झबरेड़ा के कब्जे से 300 ग्राम अवैध चरस एल्क्ट्रोनिक तराजू, व 72000रू की नकदी तथा जयपाल निवासी सबतवाली के कब्जे से 350 ग्राम अवैध चरस बरामद की दोनो अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा
उप.नि.रविंद्र कुमार
हेड कांस्टेबल अबुल हसन
कांस्टेबल, मुकेश
कांस्टेबल, रणबीर
एआरटिओ ने मंगलौर रोड पर की वाहनों की चेकिंग
झबरेड़ा मंगलोर रोड पर चेकिंग के दौरान एआरटिओ संगीता ने दुपहिया चौपहिया, ट्रक छोटा हाथी आदि वाहनों की चेकिंग की कुछ वाहन चालकों चेतवानी देकर छोड़ दिया। लेकिन जो वाहन ओवर लोड पाए गए जिनके पास वाहन संबंधित कागजात नहीं मिले उन्हें थाने लाकर सीज कर दिया। एआरटिओ संगीता ने कहा की सड़क पर दौड़ने वाले बिना कागज तथा ओवर लोड वाहनों पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
More Stories
किसान क्लब अध्यक्ष ने गन्ना आयुक्त व मिल प्रबंधक को लिखी चिट्ठी, कहा अब किसान फसना नहीं चाहता,31 जनवरी तक का दिया समय
वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी सुभाष नंबरदार के आवास पर हुआ भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत..
झबरेड़ा पुलिस ने कस्बे की गलियों में किया गस्त,, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही.. थानाअध्यक्ष