
लियाकत
तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,चरस की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 650ग्राम अवैध चरस एल्क्ट्रोनिक तराजू, व 72000रू की नकदी बरामद की हे थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि बीती रात्रि को चेकिंग के दौरान सबतवाली रोड़ से हसीन निवासी झबरेड़ा के कब्जे से 300 ग्राम अवैध चरस एल्क्ट्रोनिक तराजू, व 72000रू की नकदी तथा जयपाल निवासी सबतवाली के कब्जे से 350 ग्राम अवैध चरस बरामद की दोनो अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा
उप.नि.रविंद्र कुमार
हेड कांस्टेबल अबुल हसन
कांस्टेबल, मुकेश
कांस्टेबल, रणबीर
एआरटिओ ने मंगलौर रोड पर की वाहनों की चेकिंग
झबरेड़ा मंगलोर रोड पर चेकिंग के दौरान एआरटिओ संगीता ने दुपहिया चौपहिया, ट्रक छोटा हाथी आदि वाहनों की चेकिंग की कुछ वाहन चालकों चेतवानी देकर छोड़ दिया। लेकिन जो वाहन ओवर लोड पाए गए जिनके पास वाहन संबंधित कागजात नहीं मिले उन्हें थाने लाकर सीज कर दिया। एआरटिओ संगीता ने कहा की सड़क पर दौड़ने वाले बिना कागज तथा ओवर लोड वाहनों पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस