Tahelka news

www.tahelkanews.com

चरस की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,एआरटिओ ने झबरेड़ा में की वाहन चेकिंग

Spread the love

लियाकत

तहलका न्यूज

झबरेड़ा,,चरस की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 650ग्राम अवैध चरस एल्क्ट्रोनिक तराजू, व 72000रू की नकदी बरामद की हे थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि बीती रात्रि को चेकिंग के दौरान सबतवाली रोड़ से हसीन निवासी झबरेड़ा के कब्जे से 300 ग्राम अवैध चरस एल्क्ट्रोनिक तराजू, व 72000रू की नकदी तथा जयपाल निवासी सबतवाली के कब्जे से 350 ग्राम अवैध चरस बरामद की दोनो अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में शामिल
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा
उप.नि.रविंद्र कुमार
हेड कांस्टेबल अबुल हसन
कांस्टेबल, मुकेश
कांस्टेबल, रणबीर

 

एआरटिओ ने मंगलौर रोड पर की वाहनों की चेकिंग

झबरेड़ा मंगलोर रोड पर चेकिंग के दौरान एआरटिओ संगीता ने दुपहिया चौपहिया, ट्रक छोटा हाथी आदि वाहनों की चेकिंग की कुछ वाहन चालकों चेतवानी देकर छोड़ दिया। लेकिन जो वाहन ओवर लोड पाए गए जिनके पास वाहन संबंधित कागजात नहीं मिले उन्हें थाने लाकर सीज कर दिया। एआरटिओ संगीता ने कहा की सड़क पर दौड़ने वाले बिना कागज तथा ओवर लोड वाहनों पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

About The Author