देवबंद (अशवनी गर्ग)। सिख धर्म के दशम गुरु गोबिंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को 26 दिसंबर सन 1704 के दिन इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब वजीर खान ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। धर्म की रक्षा के लिए की गई साहिबजादो की शहादत को सभी के द्वारा शत-शत नमन किया गया। लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने गुरुद्वारा साहब पहुंचकर साहिबजदों की शहादत को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उनके साथ नगर पालिका परिषद देवबंद के अध्यक्ष विपिन गर्ग भी मौजूद रहे तथा गुरुद्वारे में साहिबजादों की शहादत पर दिखाई जा रही फिल्म चार साहिबजादे भी देखी। इस अवसर पर विस्तारक अनिल कुमार, सभासद विपिन त्यागी, अंकित राणा, श्याम चौहान, महामंत्री अरुण गुप्ता, राम मोहन सैनी, उपाध्यक्ष राजेश अनेजा, अजय गर्ग, लक्की वर्मा,बलदीप सिंह, वैभव अग्रवाल, अमित, सुमन धीमान, श्याम लाल भारती आदि काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। अंत में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। फिल्म के पश्चात सभी ने गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक