Tahelka news

www.tahelkanews.com

शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा माथा टेकने पहुंचे मंत्री कुंवर बृजेश सिंह किया,, प्रसाद ग्रहण

Spread the love

 

देवबंद (अशवनी गर्ग)। सिख धर्म के दशम गुरु गोबिंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को 26 दिसंबर सन 1704 के दिन इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब वजीर खान ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। धर्म की रक्षा के लिए की गई साहिबजादो की शहादत को सभी के द्वारा शत-शत नमन किया गया। लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने गुरुद्वारा साहब पहुंचकर साहिबजदों की शहादत को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उनके साथ नगर पालिका परिषद देवबंद के अध्यक्ष विपिन गर्ग भी मौजूद रहे तथा गुरुद्वारे में साहिबजादों की शहादत पर दिखाई जा रही फिल्म चार साहिबजादे भी देखी। इस अवसर पर विस्तारक अनिल कुमार, सभासद विपिन त्यागी, अंकित राणा, श्याम चौहान, महामंत्री अरुण गुप्ता, राम मोहन सैनी, उपाध्यक्ष राजेश अनेजा, अजय गर्ग, लक्की वर्मा,बलदीप सिंह, वैभव अग्रवाल, अमित, सुमन धीमान, श्याम लाल भारती आदि काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। अंत में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। फिल्म के पश्चात सभी ने गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

About The Author