तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,16-08-2023 को वादी अफजाल पुत्र महमूद निवासी ग्राम जैनपुर झंझेडी ने कोतवाली मंगलोर में तहरीर देकर सरफराज ,सलमांन उमर फारुक, शाहरुख, सत्तार जब्बार समस्त निवासी ग्राम जैनपुर के खिलाफ धारदार हथियारो से वादी के भाई मौहब्बत अली उर्फ जानी व हसन अली के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने व हसन अली के सिर पर जानलेवा हमला करने को लेकर 3 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया की सरफराज, उमर जब्बार को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायालय में पेश किया जा चुका है। बताया की मुकदमा जांच थानाध्यक्ष झबरेडा द्वारा की जा रही थी। अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप वांछित अभियुक्तगण *सलमान व शाहरूख पुत्र मुस्तफा* निवासीगण उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर झबरेडा मंगलौर रोड से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश कर दिया।
*पुलिस टीम*
01- अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष थाना झबरेडा
02- कानि0 रणवीर चौहान
03- कानि0 मुकेश चौहान
04- कानि0 चालक प्रमोद कुमार
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन