Tahelka news

www.tahelkanews.com

बुलट मोटर साइकिल पर बैठकर फट,फट करना युवक को ले गया थाने,,मोटर साइकिल सीज

बुलेट सवार व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार पटाखे की आवाज निकालकर कर बना रहा था जनता में दहशत का माहौल

तहलका न्यूज

झबरेड़ा बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर  पटाखे की आवाज निकालना व प्रेसर हॉर्न बजाकर जनता में दहशत का माहौल पैदा करना एक युवक को थाने तक खींच ले गया जहां झबरेड़ा पुलिस ने युवक को यातायात नियमों की कोचिंग देकर  उसके पिता के सुपुर्द कर दिया तथा बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।

थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने नाबालिग वाहन चालकों को दोषपूर्ण नंबर प्लेट,मोडिफाइड साइलेंसर, तथा बहुत तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे  थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा, ने अपनी टीम के साथ मिलकर  चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान  पटाखे की आवाज निकालकर तेज गति से बुलट चलाने वाले चेतन पुत्र शिवकुमार निवासी नंहेड़ा को झबरेड़ा  पुलिस थाने में खींच लाई और उसे यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा की  यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

पुलिस ने लगाई वाहनों पर रिफलेक्टर

दूसरी ओर बढ़ती सर्दी ,व कोहरे को देखते हुए झबरेड़ा पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने सभी यात्रियों को चेताया कि अपने वाहनों को तेज गति से न  दौड़ाए, दुपहिया वाहन वाले चालक हेलमेट लगाकर चले,

 

%d bloggers like this: