तहलका न्यूज
रूड़की/मंगलौर। नगर पालिका मंगलौर के निवर्तमान चेयरमैन हाजी दिलशाद अली व पूर्व चेयरमैन डॉ०शमशाद अली ने भारी समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने दोनों का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।डॉ०शमशाद मंगलौर में अपना भारी सियासी वजूद रखते हैं और दो बार मंगलौर नगर पालिका के चेयरमैन पद पर विजय हासिल कर चुके हैं।पहला चुनाव डॉ०शमशाद ने काजी निजामुद्दीन के समर्थन से लड़ा था मगर दूसरे चुनाव में वे अपने बल बुते पर चेयरमैन का चुनाव जीते थे।मंगलौर के मरहूम विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने डॉ०शमशाद के खिलाफ अभियान चला कर उनके अधिकारों को सीज करा दिया था,जिस पर दोनों में राजनीतिक तनातनी हो गयी थी।कुछ समय बाद विधायक सरवत करीम का देहान्त हो गया था।अब डॉ०शमशाद के काजी निजामुद्दीन के साथ आने से कांग्रेस को मजबूती मिल गयी है और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष व वरिष्ठ जाट नेता एडवोकेट चौधरी राजेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डॉ०शमशाद के आने से पार्टी को शक्ति मिलेगी,ये पहले से ही हमारे परिवार के सदस्य थे अब परिवार में वापस आ गए,जो हम सबके लिए हर्ष का विषय है।काजी निजामुद्दीन ने कहा कि डॉ०शमशाद मेरे छोटे भाई की तरह है,इनके पार्टी में दोबारा आने से पार्टी की शक्ति और उत्साह बढ़ा है।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना