Tahelka news

www.tahelkanews.com

दस साल के मासूम बेटे को ठंड में ठिठुरता छोड़कर चलाया गया बे,रहम (निर्दयी) पिता,,ठिठुरते लावारिस बच्चे को पुलिस ने पहनाए कपड़े,,

Spread the love

तहलका न्यूज..7500007413

हरिद्वार,,एक निर्दयी पिता अपने दस साल के मासूम बेटे को ठंड में ठिठुरता हुआ छोड़कर चला गया। बच्चा मां बाप के बीच लड़ाई के बाद अपने पिता के साथ रहता था एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने मासूम को हर की पेड़ी से बरामद कर उसकी मां के सपुर्द कर दिया। एएचटीयू टीम द्वारा 3 जनवरी को 10 वर्षीय बालक को हर की पैड़ी क्षेत्र सुभाष घाट से ठंड में ठिठुरते हुए लावारिस हालत में घूमते हुए बरामद किया था। बच्चे को सकुशल रेस्क्यू कर कुछ गर्म कपड़े दिलाकर बालगृह में संरक्षण दिलाया था। बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा उसकी माता को गाजियाबाद से तलाश करने में सफलता हासिल की गई। जिसके बाद महिला अपने देवर के साथ बच्चे को लेने हरिद्वार पहुंची।

बच्चों के परिजनों को बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के सामने प्रस्तुत कर बाद आदेश के काउंसलिंग उपरांत मासूम बालक को उसकी माता के सुपुर्द किया गया मासूम  04 भाई हैं 03 साल पूर्व उसके माता पिता में विवाह विच्छेद होने के कारण उसकी मां 03 बच्चों के साथ उसके ननिहाल में रह कर उनका पालन पोषण कर रही थी तो वहीं मासूम 03 साल से अपने पिता के पास फिरोजाबाद में रह रहा था  शराब नशे का आदी होने के कारण मासूम के पिता ने दिनांक 31.12.2023 को बालक को हरिद्वार घूमने के बहाने लाया और रात्रि में नींद में सोता हुआ छोड़ कर कहीं चला गया।सुबह आंख खुलने पर मासूम द्वारा अपने पिता को काफी खोजा पर वो नहीं मिला। अनजान शहर में मासूम कभी भंडारों में कभी आने जाने वाले यात्रियों से भिक्षा मांग कर अपने पेट की आग बुझाने लगा। जिसको हरिद्वार पुलिस का सहारा मिला और आज मासूम सुरक्षित अपनी मां के पास पहुच गया।3 वर्ष बाद बच्चे से मिलने पर मां द्वारा नम आंखों से हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक चन्द और जीतेंद्र शामिल रहे।

About The Author