तहलका न्यूज
भगवानपुर/झबरेड़ा समाचार: बुधवार को ग्राम मानकपुर आदमपुर में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर व श्री राम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वमसेवको व रामभक्तो ने एकत्रित होकर गांव के ठाकुरद्धारा मन्दिर में साफ सफाई की व 22 जनवरी को अधिक से अधिक गांव वाशियो को हवन व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रहने का आह्वान किया,
सभी स्वमसेवको ने गांव के व्यक्तियों को घर घर जाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे जानकारी दी, इस अवसर पर एडवोकेट अनुभव चौधरी, संदीप प्रधान,राजू प्रधान,राहुल एडवोकेट, जोगिंदर भगत,पंकज कुमार, सौरभ कुमार, शुभम कुमार,मांगेराम भगत,मेनपाल भगत,राजू आर्य ,रचितकुमार,रुचिन परमार,दीपक आर्य,गजराज सिंह, रितिक आर्य,सूरज कुमार,आदि उपस्थित रहे।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना