Tahelka news

www.tahelkanews.com

भारतीय किसान यूनियन रोड के जिला अध्यक्ष को ठग ने लगाया लाखो का चूना, किसान नेता ने दी प्रदर्शन की चेतावनी,पुलिस जांच में जुटी,,

Spread the love

तहलका न्यूज

इकबालपुर… भारतीय किसान यूनियन रोड के जिला अध्यक्ष नाजिम अली के खाते से चेक द्वारा ठग 1लाख 95 हजार निकाल कर चंपत हो गया। पीड़ित किसान जिला अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।पुलिस ठग की तलास सरगर्मी से कर रही हे उन्होंने ये भी कहा कि यदि ठग शीघ्र नहीं पकड़ा जाता तो में  किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन भी करूंगा पीड़ित जिला अध्यक्ष नाजिम अली निवासी खाताखेड़ी ने बताया कि मेरे पास एक ब्लैंक चेक था जो कहीं पर गिर गया किसी ठग ने बड़ी होशियारी के साथ मेरा चेक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा इकबालपुर में लगाया और 1लाख 95 हजार रु निकालकर चंपत हो गया बताया की  बैंक अधिकारियों ने चेक द्वारा भुगतान करने से पहले मेरे पास फोन तक नहीं किया बताया की बैंक की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ठग ने सीधे साधे दो खाता धारकों के चेक मोड़कर हस्ताक्षर भी करा लिए की में बैंक में खाता खुलवा रहा हु बताया की जो आधार कार्ड लगाया था वह फर्जी था और   छानबीन में  की  रुड़की के पास सफीपुर गांव असगर के नाम से निकला जो वहा पर रहता ही नही पीड़ित किसान जिला अध्यक्ष ने कहा की यदि शीघ्र मेरे खाते से चेक द्वारा भारी रकम निकालने वाले शिकारी का खुलासा नहीं हुआ तो हम सब किसान एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

About The Author