Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्रधानाचार्य ने छात्रों को दिया संस्कारिक ज्ञान ,, कहा बा अदब बा नसीब, बे अदब बे नसीब..

तहलका न्यूज

झबरेड़ा,, श्री सत्य नारायण मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने छात्रों को एकत्र कर संस्कारित ज्ञान दिया उन्होंने कहा की संस्कारित व्यक्ति की अलग पहचान होती हे यदि संस्कार सही हे तो हर जगह उसका सम्मान होता है हम संस्कारों और भावनाओं के माध्यम से सही और उच्च मानसिकता का विकास करते हैं, हमें नैतिकता, संवेदनशीलता, समय-संबंधितता, सद्भाव, सहयोग, और सम्मान की सीख मिलती है। संस्कार और भावना हमें संवेदनशील और उदार बनाती हैं, संस्कार ही हमें दूसरों के जीवन में सम्मान, सेवा, और प्यार के लिए संवेदनशील बनाते हैं। उन्होंने एक पुरानी कहवात का,, बा अदब बा नसीब बे अदब बे नसीब,का खुलास करते हुए बताया की जिसके संस्कार अच्छे होते है,उसका मुकद्दर भी अच्छा होता है जिसके संस्कार अच्छे नहीं होते,उसका मुकद्दर भी अच्छा नहीं होता,

क्या हे संस्कार
बड़ो का अदब करना,पैर छुना,बड़ो के सामने कम बोलना,गुरुजनों व माता पिता के सामने ऊंची आवाज में न बोलना, एक दूसरे की मदद करना,सुख दुःख बाटना,महमान का स्वागत करना, महमान को विदा करना, आदि संस्कार में आते है।

%d bloggers like this: