तहलका न्यूज
झबरेड़ा..लेखपाल द्वारा दी गई गलत रिपोर्ट के कारण यूके लिपिटिस से भरी ट्रैक्टर ट्राली को झबरेड़ा पुलिस ने थाने ले जाकर खड़ा कर दिया जिसकी शिकायत किसान सोहन त्यागी ने की। किसान खजुरी सोहन त्यागी ने बताया की गांव के ही इरफान पुत्र मारूफ ने खाले पर खड़े 140 यूके लिपस्टिक के पेड़ काट दिए जिनके अनुमति उप जिलाधिकारी भगवानपुर द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी कानून को लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर दी थी
सोहन त्यागी ने बताया कि कानूगो, लेखपाल द्वारा दी गई गलत रिपोर्ट की शिकायत और काटे गए यूकेलिप्टीस के 140 पेड़ की हमने उप जिलाधिकारी से की तो उन्होंने तत्काल झबरेड़ा पुलिस को फोन कर पेड़ों को अपने कब्जे में लेने के आदेश दिए जिन्हें पुलिस ने यूकेलिप्लटीस से भरी तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने में लाकर खड़ा कर दिया लकड़ी काटने वाले पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे किसान सोहन त्यागी ने बताया की लकड़ी माफिया अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित अधिकारी कानूगो,और लेखपाल ने बिना मौके पर गए ही सजरे के हिसाब से रिपोर्ट बना कर दी थी
More Stories
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..
सतत् कृषि परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर,,होरिबा इंडिया ने आईआईटी रुड़की के छात्रों को टैलेंट हंट छात्रवृत्ति प्रदान की,,सतत्