तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,, अवैध कार्यों पर लगाम लगाने एवं काली कमाई से जोड़ी गई सम्पत्ति को जब्त कर ईमानदारी से अपनी आजीविका चला रहे नागरिकों को सकारात्मक संदेश देने के लिए
I.P.S. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बतौर एसएसपी हरिद्वार ने पदभार संभालते ही मातहत को स्पष्ट रुप से दिशा-निर्देशित किया था। गुंडा/गैंगस्टर के तहत की जा रही कार्यवाही के साथ ही सम्पत्ति जब्तीकरण में हो रही प्रगति को भी प्रमेन्द्र डोबाल लगातार स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं।,,भगवानपुर में स्थित फैक्टरी में नकली दवाइया बनाकर अत्यधिक मुनाफा कमाने वालों की चल,अचल संपत्ति पुलिस की रडार पर हे जिसे लेकर पुलिस ने जिलाअधिकारी हरिद्वार से आदेश लिए हे। थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने बताया की वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार हरिद्वार पुलिस काली कमाई करने वालो की छानबीन कर रही हे, झबरेड़ा पुलिस ने नकली दवाइया बनाकर काली कमाई से करोड़ो रु मुनाफा कमाने वाले गैंग लीडर विशाल,और पंकज द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का मूल्यांकन किया जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 45 लाख रु जांची गई।
संप्पत्ति की जांच करने वाले एसओ झबरेड़ा। अंकुर शर्मा..
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने ठोस पैरवी करते हुए पहले जिला अधिकारी से आदेश प्राप्त कीये और संपत्ति को जब्त कर दिया।सीज की गई संपत्ति में गैंग लीडर विशाल के नाम खरीदी गई फैक्ट्री व जमीन, तथा गैंग सदस्य पंकज के पिता/रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई जमीन और प्रयोग कीये जा रहे लग्जरी वाहन शामिल हे।
कार्यवाही की जद में आए गैंग सदस्यों का विवरण
1- विशाल पुत्र विलाश निवासी अमरावती महाराष्ट्र हाल आनन्द विहार कालोनी मक्खनपुर भगवानपुर (गैंगलीडर)
2- पंकज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार (सदस्य)
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा