Tahelka news

www.tahelkanews.com

जीआरपी टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो जेब से निकला चाकू

 

तहलका न्यूज

रुड़की,, कानून व्यवस्था बनाने के लिए रुड़की जीआरपी सक्रिय दिखाई दे रही है महिला उप निरीक्षक प्रीति कर्नवाल पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रही थी पुलिस की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी तो वह पुलिस को देखकर हक्का बक्का रह गया जब जीआरपी टीम ने संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने युवक की मनसा को फेल कर दिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम एजाज निवासी सिककरौढ़ा बताया लिखा पढ़ी कर जीआरपी टीम ने युवक को न्यायालय में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में शामिल महिला उप निरीक्षक प्रीति कर्नवाल का.वीरेंद्र,का.जाहुल हसन, का.सन्नी कुमार

%d bloggers like this: