Tahelka news

www.tahelkanews.com

मोटर साइकिल सवार दो युवक गिरे नहर में.. एक बरामद दूसरे की तलास जारी ..

तहलका न्यूज

झबरेड़ा..तेज गति से मोटर साइकिल चलाने वाले दो मोटर साइकिल सवार युवक अपना संतुलन खो बैठे जिससे उनकी मोटर साइकिल बहती नहर में जा गिरी।प्रत्येक दर्शियों का कहना है की एक मोटर साइकिल सवार युवक लापता हो गया जबकि किसी तरह दूसरे युवक को ग्रामीणों ने मोटर साईकल सहित बाहर निकाला सूत्रों का कहना हे की दोनो युवक चाय पकोड़े खाकर कोटवाल से वापस अपने घर झबरेड़ा आ रहे थे

%d bloggers like this: