Tahelka news

www.tahelkanews.com

अनोखा मुकाबला.. दो मुख्यमंत्रियों की सिफारिस में पहुंच चुके हे प्रतापगढ़, व हरियाणा गढ़ के वीआईपी लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी की हवा जोरों पर

Spread the love

 

तहलका न्यूज
रुड़की, हरिद्वार लोक सभा सीट पर एक तरफ निर्दलीय प्रत्याशी रूप में जनता विधायक उमेश कुमार की हवा बहुत तेजी के साथ चल रही है जहां पर उन्हें बड़े दलों के दो मुख्यमंत्री यानी कांग्रेस पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत और भाजपा से पूर्व मुखमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनका काफिला उमेश की हवा निकालने में लगे हुए  जिनकी

सिफारिश करने प्रताप गढ़, व हरियाणा गढ़ से बड़े बड़े, वीआईपी आ चुके हे लेकिन  उमेश कुमार का कहना हे की मैं किसी भी रूप में पीछे हटने वाला नही हू।

उमेश कुमार का कहना हे की  जनता के आशीर्वाद से मेरे  कदम आगे बढ़ते जा रहे  हैं  जो प्यार मुझे मिल रहा है वह जानता का प्यार हे लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा मुख्यमंत्री और उनके बड़े-बड़े प्रचारक मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं क्योंकि मेरे साथ जनता का भारी भरकम प्यार है कहा की मुझ पर  लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  जो मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया हे में उनसे डरने वाला नही हू क्योंकि जो प्रत्यासी ऐसा करता है वह  बौखलाया हुआ हे ।

About The Author