Tahelka news

www.tahelkanews.com

ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत,, धंसे हुए ट्रैक्टर को निकालने गया था युवा किसान

Spread the love

 तहलका न्यूज

झबरेडा.. ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवा किसान की मौत हो गई किसान की खबर सुनते परिवार में कोहराम मच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सन्नी त्यागी ३० वर्ष निवासी बेहेडेकी सेदाबाद पड़ोसी किसान के खेत में धंसे हुए ट्रैक्टर को निकालने अपना ट्रैक्टर लेकर गया था बताया जाता है की जब किसान ने ट्रैक्टर निकालने के लिए अपना ट्रैक्टर आगे चलाया तो ट्रैक्टर एक साइड मे गिर गया। किसान अपने को संभाल नहीं पाया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया आनन फानन में मौके पर मौजूद ग्रामीण किसान सन्नी को  उठाकर अस्पताल ले गए लेकिन जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने किसान सन्नी त्यागी को मृत घोषित कर दिया सन्नी की मौत की खबर सुनकर गांव में गम का माहौल बना हुआ हे।

About The Author