
कलाम कुरेशी
तहलका न्यूज
झांसी,, कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनव्वर अली कुरैशी एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के आवाहन पर पूरे देश में रैलियां निकालकर मतदाता जागरूक अभियान चलाया और मतदाताओं को जागरूक किया उन्होंने बताया की बाहर ओरछा गेट चौराह से मतदाता जागरूक अभियान प्रारंभ किया गया सैकडो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर अपना मत का प्रयोग करने का आह्वान किया कहा की सारे काम छोड पहले वोट करें देश में शिक्षा और विकास के लिए अपने मताधिकार का हर हाल में प्रयोग करें। जागरूक अभियान में मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव कुरैश कॉन्फ्रेंस ने बताया की यह अभियान पिछले दिनों से चलाया जा रहा हे लगातार लोगों को मोहल्ले के लोगों को जागरुक कर वोट डालने की अपील की जा रही है आज भी चुनाव के अंतिम चरम पर अभियान ओरछा गेट कुरैश नगर कपूर टेकरी तक चलाया गया इस दौरान हाजी अशफाक कुरैशी बुंदेलखंड उपाध्यक्ष चौधरी रईस कुरैशी शब्बीर कुरेशी ठेकेदार सूफी शहाबुद्दीन मास्टर चौधरी अनीश कुरैशी चौधरी नासिर कुरेशी चौधरी उमर कुरेशी चौधरी असलम कुरैशी अनवर कुरैशी सोनू कुरैशी अमजद जाफरी खालिद अली हाफिज अमजद शाहरुख कुरेशी छोटू कुरैशी हैदर कुरैशी चांद कुरैशी सगीर कुरैशी मास्टर नवाब कुरैशी शब्बीर कुरैशी बबलू आजाद सलीम कुरेशी अंसार कुरैशी शब्बीर अली सूफी असलम खान एडवोकेट शरीफ खान एडवोकेट सद्दाम अली आदि सैकड़ो की संख्या में लोग रहे आभार चौधरी अरशद कुरैशी जिला अध्यक्ष कुरैश कॉन्फ्रेंस ने विचार व्यक्त किया।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..