तहलका न्यूज
भगवानपुर,,बढ़ती तेज गर्मी में भी सरकारी कार्यालय में रखे वाटर कूलर बंद पड़े हे जो काफी समय से मैकेनिक का इंतजार कर रहे हे तहसील में आए फरयादियो का कहना हे की यदि कोई मैकेनिक आकर मशीन को सही कर दे तो रोज सेकडो लोगो की प्यास बुझ सकती है इसी प्यास भड़काऊ गर्मी में पानी की बूंद पीने को मयस्सर नहीं हो रही हे जब तहसील में मौजूद कार्य करने वालें

कर्मचारियों से मीडिया ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया की काफी समय से पानी की मशीन बंद पड़ी हे।बंद पड़ी पानी की मशीन के बारे में तहसीलदार भगवानपुर से मीडिया कर्मियों ने जानकारी ली तो उन्होंने कहा की यहां सब पानी लेकर आते है यहां कोई पानी नहीं पीता हे हम भी बोतल लेकर आए

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..