Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्यास भड़काऊ गर्मी में पानी की बूंद को तरसते लोग,,काश मैकेनिक आकर सही करदे तो बुझ सकती है प्यास

तहलका न्यूज
भगवानपुर,,बढ़ती तेज गर्मी में भी सरकारी कार्यालय में रखे वाटर कूलर बंद पड़े हे जो काफी समय से मैकेनिक का इंतजार कर रहे हे तहसील में आए फरयादियो का कहना हे की यदि कोई मैकेनिक आकर मशीन को सही कर दे तो रोज  सेकडो लोगो की प्यास बुझ सकती है इसी प्यास भड़काऊ गर्मी में पानी की बूंद पीने को मयस्सर नहीं हो रही हे जब तहसील में मौजूद कार्य करने वालें

कर्मचारियों से मीडिया ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया की काफी समय से पानी की मशीन बंद पड़ी हे।बंद पड़ी पानी की मशीन के बारे में तहसीलदार भगवानपुर से मीडिया कर्मियों ने जानकारी ली तो उन्होंने कहा की यहां सब पानी लेकर आते है यहां कोई पानी नहीं पीता हे हम भी बोतल लेकर आए

%d bloggers like this: