
तहलका न्यूज
रुड़की,, रुड़की जीआरपी पुलिस ने एक फर्जी पुलिस सिपाही को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं और लिखा पढ़ी कर फर्जी सिपाही को न्यायालय में पेश कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीते रोज 21 जून को रेलवे स्टेशन रुड़की पर मुखबिर द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई की एक व्यक्ति जो अपने आप को पुलिस वाला बताकर आने जाने वाले यात्रियों से बदतमीजी कर रहा है और पुलिस का रोब.दिखा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन रुड़की के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी किनारे पर एक व्यक्ति वर्दी में टहलता दिखाई दिया जिसने राजीव नाम की नेम प्लेट धारण कर रखी थी। Lजीआरपी पुलिस टीम ने फर्जी पुलिस सिपाही से पूछताछ और जांच पड़ताल की तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जरीफ पुत्र रशीद निवासी लेन नंबर 4 टर्नर रोड क्लेमेन टाउन थाना क्लेमेन टाउन देहरादून उम्र 28 वर्ष बताया जिसके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल बरामद हुए पकड़े गए अभियुक्त द्वारा पुलिस का रोब दिखाकर अलग-अलग यात्रियों से लिए तीनो मोबाइल लिए गए थे व एक जरीफ नाम की नेम प्लेट भी मिली अभियुक्त के खिलाफ फर्जी वर्दी धारण करना व बरामद मोबाइलों के आधार पर चौकी जीआरपी रुड़की ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया
*पुलिस टीम*थानाध्यक्ष संजय शर्मा
थाना जीआरपी लक्सर
2, उ0नि0 प्रीति कर्णवाल प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की
3 गिरीश चंद्र उनियाल चौकी जीआरपी रुड़की
4,का0 प्रदीप कुमार
5,का.जयपाल सैनी
6,का. जाहुल हसन
7,का. वीरेंद्र कुमार
8,का.कीर्तन सिंह
9,का सन्नी कुमार
10, का0 sog दीपक
More Stories
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष,,निसंदेह रोजा इफ्तार करना एक बेहतरीन अमल ,,शादाब शम्स
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..