तहलका न्यूज (लियाकत कुरैशी)
रुड़की।रुड़की शहर में रुड़की फोटोग्राफर वैल्फेयर एसोसिएशन का गठन किया गया,जिसमें युवा समाजसेवी अक्षय प्रताप सिंह और नितिन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,जिन्होंने रुड़की फोटोग्राफर एसोसिएशन का संरक्षक के रूप में अहम भूमिका निभाई और कहा एसोसिएशन के साथ भविष्य में सभी फोटोग्राफरों को एक साथ लेकर चलूंगा कहा कि समय-समय पर वर्कशॉप का आयोजन करें और आपत्ति आने पर सभी सदस्यों के साथ संगठन खड़ा रहेगा। संगठन के द्वारा सभी सदस्यों को नई-नई तकनीक के बारे में अवगत कराया जाएगा।एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर संजीव कुमार,उपाध्यक्ष संजय सैनी,सचिव अमरिंदर सिंह को मनोनित किया है, इसके साथ ही अन्य सदस्य मान सिंह,नीरज यादव, तोषेंद्र पाल,शेखर सैनी,जितेंद्र सैनी,लोकेश,पुष्पेन्द्र,सलीम और रवि कुमार को कोर कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया है। संगठन के सभी मनोनित सदस्यों ने नितिन शर्मा और अक्षय प्रताप का धन्यवाद किया तथा उनका सम्मान किया।
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत