Tahelka news

www.tahelkanews.com

दर्जनों कार्यकर्ताओं को लेकर बिंदूखरक के ग्राम प्रधान ने मंगलौर विधान सभा में किया भाजपा प्रत्याशी का किया प्रचार

Spread the love

तहलका न्यूज

मंगलौर..मंगलोर उपचुनाव की सरगर्मीया बढ़ती जा रही हे कांग्रेस, व भाजपा प्रत्यासी आमने सामने की सुर्खियों में नजर आ रहे हे एक दूसरे पर प्रत्यासी आरोप, प्रत्यारोप लगा रहे हे लेकिन भाजपा प्रत्यासी के समर्थक दूर दूर से आकर प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हे

बिंदु खड़क के ग्राम प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार दर्जनों कार्यकर्ताओं को लेकर मंगलौर विधान सभा पहुंचे और नाथू खेड़ी,पिरपुरा, घोसीपुरा, कुर्डी,आदि गांव में पहुंचकर भाजपा की रीति नीतियों को बताया और भाजपा से प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पक्ष में मतदान करने की अपील की प्रधान शिव कुमार ने कहा की करतार सिंह बढ़ाना के विधान सभा में पहुंचने से मंगलौर में विकास की लहर आएगी.

About The Author