Tahelka news

www.tahelkanews.com

मंगलोर उपचुनाव… तेज रफ्तार से दौड़े काजी निजामुद्दीन ने पकड़ा विजयी रथ,,मतदान केंद्र पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता मौजूद,

Spread the love

तहलका न्यूज

मंगलोर,, उप चुनाव को लेकर सिर्फ विधान सभा मंगलौर की नही बल्कि पूरे देश की निगाहे मतगणना पर लगी हुई थी मतगणना की दौड़ में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन बहुत तेज रफ्तार से दौड़ते रहे लेकिन1,2,3,4,5वे राउंड में मतगणना की दौड़ में सबसे पीछे रहे भाजपा प्रत्यासी करतार सिंह ने लंबी छलांग लगाई और कांग्रेस प्रत्याशी के नजदीक पहुंच गए लेकिन लिब्बरहेड़ी कांड कहे या काजी निजामुद्दीन किस्मत, मतगणना अधिकारियों ने 449 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया।  बताया जाता है की मतगणना केंद्र पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,काजी निजामुद्दीन,
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,प्रदेश अध्यक्ष करण महारा,विधायक ममता राकेश,विधायक फुरकान अहमद,विधायक वीरेंद्र जत्ती,कांग्रेस जिला अध्यक्ष,राजेंद्र चौधरी, विजयी प्रमाण पत्र लेने की मांग पर मांग पर अड़े हुए हे चुनाव अयोग ने मौके की हालात को देखते हुए मतदान स्थल पर भारी फोर्स का इंतजाम किया है। देर से ही सही लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी निजामुद्दीन को चुनाव अधिकारी ने जीत का प्रमाण दिया है काजी निजामुद्दीन के साथ  पत्र लेने में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,कांग्रेस नेता जितेंद्र पंवार आदि

 

किस राउंड प्रत्याशी को कितने मत मिले

कांग्रेस काजी निजामुदीन

को 1st – 4613, 2nd – 4377, 3rd-3550, 4th-4156, 5th 4454, 6th 2835, 7th 1650, 8th 2082= 27717 वोट

बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान 1st – 4442, 2nd – 2948, 3rd- 3057, 4th-1351, 5th 1967, 6th 1331, 7th 1070, 8th 951 = 17117

बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को 1st -454, 2nd – 936, 3rd-2703, 4th-3837, 5th 1856 , 6th 5461, 7th 5801, 8th 4602 = 25652 वोट मिले

आठवें राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2065 वोटों से आगे।।

मंगलौर नौवा राउंड के बाद-

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -30173

मोंटी बीएसपी को कुल वोट -18664

करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -30080

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 93 वोट से आगे

मंगलौर दसवा राउंड अंतिम के बाद-

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -32710

मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19552

करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीते

 

About The Author