Tahelka news

www.tahelkanews.com

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 16 वर्षीय लड़की के पिता पहुंचे मिलने पहले तो पिता से मिलने के लिए कर दिया इनकार..

Spread the love

तहलका न्यूज

देहरादून।। आईएसबीटी परिसर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 16 वर्षीय लड़की के पिता सोमवार को अपनी बेटी को वापस घर ले जाने के लिए देहरादून पहुंचे। पीड़िता ने पहले तो अपने पिता से मिलने से इनकार कर दिया.

उसने सीडब्ल्यूसी टीम के अनुरोध को स्वीकार कर लिया, लेकिन घर वापस जाने से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता का इलाज बालिका निकेतन में मनोचिकित्सक द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि 12 अगस्त की देर रात लड़की को अकेला पाकर बस में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. उधर, पीड़िता के पिता और उनके ग्राम प्रधान सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश हुए।

उन्होंने अपनी बेटी को घर ले जाने की मांग की. सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि पहले तो पीड़िता ने अपने पिता से मिलने से इनकार कर दिया, बाद में जब वह उनसे मिली तो वह घर जाने को तैयार नहीं थी. सीडब्ल्यूसी ने पिता से बातचीत करते हुए बच्ची के बारे में पूरी जानकारी जुटायी. पिता ने बताया कि पीड़िता चार-पांच भाई-बहन हैं. इसमें पीड़िता दूसरे नंबर पर है.

माता-पिता भी मानसिक रूप से बीमार हैं
लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। उसके माता-पिता की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। सीडब्ल्यूसी से बातचीत के दौरान पिता सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे सके. यह भी कहा गया कि पीड़िता की मां भी मानसिक रूप से परेशान है.

About The Author