तहलका न्यूज
भलसवागाज के विद्युत अधिकारीयो से बिंदुखरक के ग्रामीण नाराज दिखाई दे रहे हे। ग्रामीणों ने पंचायत कर मुख्यमंत्री से शिकायत की हे।
बिंदुखरक के पूर्व प्रधान शिवकुमार की बैठक पर एकत्र ग्रामीणों ने बताया की बीते 4वर्षो से नई विद्युत लाइन सुचारु नहीं हो पाई है जिससे ग्रामीणों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हे ग्रामीणों ने बताया की गांव के अंदर जंग
ल वाली विद्युत लाइन से बिजली सप्लाई हो रही हे जिससे बार बार ट्रिप करती है। उन्होंने बताया की 4 वर्ष पहले 11हजार की रब्डिंग लाइन तैयार हो गई थी लेकिन आज तक सुचारु नहीं पाई उन्होंने बताया की कई बार विद्युत अधिकारियों को अवगत किया चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे पाया, बताया की इस लाइन से 5 ट्रांसफार्मर जुड़ने हे दो अंबेडकर बस्ती में तीन अन्य स्थानों पर लेकिन मात्र एक ही ट्रांसफार्मर जुड़ा है बाकी तार लटकर अपनी बदनसीबी जाहिर कर रहे हे। कहा की शीघ्र नई विद्युत लाइन को सुचारू नही किया गया तो सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचेंगे शिकायत कर्ताओं में सुशील कुमार,राजेंद्र सिंह,राजकुमार, मेनपाल,
शिवकुमार,ओमपाल बिजेंद्र तेजपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन