तहलका न्यूज
हरिद्वार..किसान कामगार मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष नंबरदार ने नये जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह का पुष्प देकर स्वागत किया और किसानों की समस्याओं से भी अवगत कराया तथा जिले के कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।किसान नेता सुभाष नंबरदार ने किसानों के हित की बात करते हुए जिलाधिकारी को बताया की वर्ष 2018-2019 का किसानों के गन्ने का भुगतान इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया है जो अभी तक नहीं मिला किसान दिन रात मेहनत से खेती कर फसल उगाता है, उस फसल के साथ उसके घर परिवार के ना जाने कितने अरमान जुड़े होते है जिसमें बच्चों की स्कूल फीस, सालाना त्यौहार, घर का रासन मजदूर की दिहाड़ी जैसे जरूरी खर्चे जुड़े होते है, लेकिन समय पर गन्ने का भुकतान नहीं होने पर सब काम रुक जाता है, किसान अन्नदाता है लेकिन आज वह खुद भूखा रह जाता है नवनियुक्त जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने उनकी बात सुनी और कहा की अभी हम लोग पुरे जिले की बड़ी बड़ी समस्याओ की लिस्ट बना कर उनपर समाधान करने का प्रयास कर रहे है आज भी हमने कई विभागों की व्यवस्था का जायजा लिया है जल्दी ही हम क्षेत्र के गन्ना मिलो का दौरा करेंगे, उनके आश्वासन पर चौधरी सुभाष नंबरदार ने उनका धन्यवाद किया l इस मौके पर सोनू कश्यप, भूपेंद्र चौधरी, हरीश, संजय कुमार नितिन चौधरी, विशाल चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे l
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत