Tahelka news
रुड़की.. रुड़की महानगर के रहने वाले मोनू जलवीर को ठेली पर कार्य करते हुए देखा गया है बताते हैं कि मोनू जलवीर डूबते हुए इंसान को बचाने के लिए एक दम नहर में कूद जाता है जिसे लेकर अखबार में भी मोनू जलवीर का नाम प्रकाशित होता रहता हे मोनू की स्थिति का पता लगते ही समाज सेवी सुभाष नंबरदार मोनू जलवीर के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने उनकी बीमार माता श्री का हाल चाल जाना और जलवीर का सहयोग भी किया सुभाष नंबरदार ने बताया की रुड़की महानगर का रहने वाला मोनू जलवीर एक अच्छा तैराक लड़का है उन्होंने बताया कि जब भी नहर में किसी के डूबने या गिरने की खबर मोनू जलवीर को मिलती है तो वह सबसे पहले नहर में कूदकर डूबने वाले इंसान की मदद करता है और उसे बाहर निकालता है यह भी बताया कि जल पुलिस की मदद के लिए भी मोनू जलवीर नामक व्यक्ति आगे आता रहता हे लेकिन जलवीर की हालत यह है कि वह ठेली लगाकर मक्की के भुट्टे बेचने को मजबूर है सूत्र बताते हैं कि मोनू जलवीर की स्थिति बहुत ही डाउन हो गई है उनकी माताजी बीमारी की हालत में परेशान है जिसका इलाज मोनू जलवीर कराने में असमर्थ है मोनू जलवीर की स्थिति का पता लगते ही वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष नंबरदार तुरंत दौड़ते हुए मोनू जलवीर के घर गए और उनका आर्थिक सहयोगी भी किया सुभाष नंबरदार का कहा की डूबते को बचाने वाले मोनू जलवीर की मदद के लिए हम सबको आगे आना चाहिए।
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत