Tahelka news

www.tahelkanews.com

आरोपी बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार, बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ रचा था षड्यंत्र

झबरेड़ा..किसानों के साथ (षड्यंत्र) धोखाधड़ी में शामिल 02 मिल अधिकारियों को पुलिस  पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी हे षड्यंत्र में शामिल इकबालपुर बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने उसके ठिकाने देहरादून से गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर दिया हे  और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस  कर रही हे। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल का कहना हे कि अन्नदाता के भरोसे को तोड़कर की गई इस बड़ी धोखाधड़ी के किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।  थाना झबरेड़ा पुलिस की इस ठोस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्रवासियों, विशेष कर किसानों में, खुशी की लहर दिखाई दे रही है।..

 

किसानो के फर्जी दस्तावेज तैयार कर P.N.B. से लिया गया था 36 करोड़ 50 लाख का क्रोप लोन

वर्ष 2008 से 2020 तक चला लोन का खेल..

किसानों के घर पहुंचा नोटिस तो खुला था राज..

जनता दरबार में मिली शिकायत पर डीजीपी ने दिए थे मुकदमा दर्ज करने के आदेश

शुगर मिल प्रबंधन के विरूद्ध दर्ज किया गया था अभियोग

झबरेड़ा में दर्ज हुए मुकदमें की C.B.C.I.D. देहरादून कर रही थी जांच.

शुगर मिल प्रबंधन एवं तत्कालीन PNB बैंक प्रबंधक ने मिलकर दिया था धोखाधड़ी व जालसाजी को अंजाम

ये था मामला

थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वास्तविक किसानों व कई मजदूरों (जिन्हे किसान दर्शाया गया) के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटकरित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक क्रॉप लोन लिये गए जिसकी संबंधित व्यक्तियों (किसान एवं मजदूर) को खबर ही नही थी।

बैंक नोटिस से मचा था हड़कंप-

लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। सीधे सरल तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो पूछताछ करने पर उन्हे इस जालसाजी का पता चला। धोखाधड़ी का शिकार हुए किसानों के  लिए ये किसी सदमें से कम न था।

चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया था मुकदमा

संबंधित प्रकरण का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर उ०नि० मोहन कठैत द्वारा शुगर मिल प्रबंधक व तत्कालीन बैंक मैनेजर पी.एन.बी. इकबालपुर के विरुद्ध दिनांक-19.04.2021 को थाना झबरेडा में मुकदमा दर्ज कराया था

C.B.C.I.D. को मिली जांच की जिम्मेदारी

उक्त मुकदमें की प्रारम्भिक विवेचना जनपद हरिद्वार में ही सम्पादित होने के पश्चात अग्रिम विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (ई०ओ०डब्लू) सी०बी०सी०आई०डी० देहरादून में स्थानान्तरित हुई। वर्तमान विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल द्वारा 05 आरोपियों के 55 C.R.P.C. के तहत नोटिस जारी किए गये थे।

झबरेड़ा पुलिस ने तीसरे आरोपी बैंक मैनेजर को उसके घर से दबोचा 

विधिक कार्यवाही के क्रम में थाना झबरेड़ा पुलिस ने दिनांक 04.11.2024 को आरोपी बैंक मैनेजर बारु सिंह रावत  को हिरासत में लेकर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

पकड़े गए आरोपितों का विवरण-

01. बारू सिंह रावत पुत्र स्व० श्री भगवान सिंह रावत

(तत्कालीन बैंक मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक इकबालपुर)

*पुलिस टीम-*

01. निरीक्षक वी.पी. थपलियाल (C.B.C.I.D. देहरादून)

02. थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा

03. उ०नि० नितिन बिष्ट (चौकी प्रभारी इकबालपुर)

04. रिक्रूट मनी

%d bloggers like this: