Tahelka news

www.tahelkanews.com

10 नवंबर को इनर व्हील क्लब रुड़की के सौजन्य से भार्गव नरसिंह होम में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर,

(मौहम्मद नाज़िम)

रुड़की! आगामी 10 नवंबर को इनर व्हील क्लब रुड़की एवं मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम के सौजन्य से रुड़की के प्रसिद्ध भार्गव नर्सिंग होम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा वहीं इस निशुल्क शिविर में ब्लड शुगर, HBA1C, Lipid Profile, LFT, BMD, PFT, ECG, Echo (If required) जैसी सुविधाएं निशुल्क मिलेगी। बता दें कि वैसे तो इनर व्हील क्लब रुड़की और भार्गव नर्सिंग होम के सौजन्य से समय-समय पर और विभिन्न विभिन्न जगहों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। परंतु इस बार इनर व्हील क्लब रुड़की और मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम के सौजन्य से रविवार के दिन सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक भार्गव नर्सिंग होम स्टेशन रोड थाना गंग नहर के पास रुड़की में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए और अपना नंबर लिखवाने के लिए भी नंबर जारी किए गए हैं जिन पर फोन कर आप अपना नंबर लिखवा सकते हैं। 9045009918, 7042994969, 01332-325643
इन नंबर पर फोन कर आप किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं और अपना नंबर लिखवा सकते हैं। तो रविवार 10 नवंबर को इनर व्हील क्लब रुड़की एवं मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम के सौजन्य से लगाए जा रहे हैं निशुल्क चिकित्सा शिविर की सुविधाओं का लाभ जरूर उठाएं।

%d bloggers like this: