Tahelka news

www.tahelkanews.com

बहुद्देशीय शिविर में पहुंची सिविल जज.. सरकार ने बालिकाओं को शसक्त बनाने के लिए बहुत से बनाये कानून.. सिमरनजीत कौर

12 नवंबर 2024 को सीएमडी इंटर कॉलेज, चुड़ियाला में माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता,जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर ने कहा कि सरकारों ने महिलाओं को विशेष रूप से बालिकाओं को आर्थिक तथा मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बहुत से कानून बनाए हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वह अन्याय सहती रहती हैं
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर जिले के 26 विभिन्न विभागों में अपने स्टाल लगाए तथा ग्रामीण जनों एवं विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एचआईवी वायरस तथा एड्स के ऊपर तथा स्वच्छता के ऊपर बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बीडी इंटर कॉलेज व सीएमडी इंटर कॉलेज के बालक बालिकाओं ने समाज उपयोगी नाटक प्रस्तुत करके एवं गीत गाकर सबका मन मोह लिया।
राज्य आपदा प्रबंधन ने आपदा में कैसे बचाव किया जाए तथा जनहानि को कैसे कम किया जाए। जिला विद्यिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया कि विद्यिक जानकारी न होने पर इंसान को कितना नुकसान उठाना पड़ता है। मदरहुड यूनिवर्सिटी की लड़कियों ने नशा मुक्ति के ऊपर बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। उपजिला अधिकारी भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों के साथ साझा की, क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार ने बालिकाओं के अपराध से संबंधित जानकारी बालिकाओं एवं महिलाओं को दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त  दीपेंद्र सिंह नेगी, विंग कमांडर श्वेता नेगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भंडारी,खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, सीडीपीओ भगवानपुर ज्ञानेंद्रपाल,विद्यालय के प्रबंधक दुष्यंत त्यागी, शिक्षाविद अरविंद राठी, प्रधान मनोज त्यागी, प्रधानाचार्य संजय गर्ग, अमरीश चौहान, अंजलि चौहान,  आरती त्यागी, धनंजय जी, कुणाल शर्मा,ओम सिंह, लोकेश, पवन,रजनीश जी, सुप्रिया गौण, अनु शर्मा  बेवी शर्मा, नीतू शर्मा  बबली नीलम, डॉ मीनू सैनी, चारु पंत, शिवम, वरिष्ठ अभियंता नमन सैनी आदि उपस्थित रहेl कार्यक्रम का सफल सुंदर एवं सुव्यवस्थित संचालन  शालिनी मणी एवं मीनाक्षी भारद्वाज ने किया।

बहुउद्देश शिविर  में उद्यान विभाग के अधिकारियों ने स्कूल के छात्र छात्राओं को एग्रीकल्चर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर डी एच ओ हरिद्वार तेजपाल सिंह भगवानपुर उद्यान अधिकारी पप्पन यादव इकबालपुर उद्यान अधिकारी अनुसूया प्रसाद  अनुज सैनी मौजूद रहे।

%d bloggers like this: