इकबालपुर पुलिस ने ओवर लोड वाहनों और उनके स्वामियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया ठूस ठूस कर दो छोटे वाहनों में भरे 60 यात्रियों को नीचे उतारकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट ने कहा कि तय क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर जारी हे उन्होंने सभी वाहन स्वामियों तथा यात्रियों से अपील की हे कि बड़े हादसों से बचने के लिए अपने वाहन में तय सीमा से अधिक यात्रियों को ना बैठाये और तेज रफ्तार से अपना वाहन दौड़ाये उन्होंने ये भी बताया कि सर्दियों का मौसम बढ़ता जा रहा हे सुबह के घना कोहरा रहता तनिक चूक हादसे के रूप ले सकती हे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा