इकबालपुर पुलिस ने ओवर लोड वाहनों और उनके स्वामियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया ठूस ठूस कर दो छोटे वाहनों में भरे 60 यात्रियों को नीचे उतारकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट ने कहा कि तय क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर जारी हे उन्होंने सभी वाहन स्वामियों तथा यात्रियों से अपील की हे कि बड़े हादसों से बचने के लिए अपने वाहन में तय सीमा से अधिक यात्रियों को ना बैठाये और तेज रफ्तार से अपना वाहन दौड़ाये उन्होंने ये भी बताया कि सर्दियों का मौसम बढ़ता जा रहा हे सुबह के घना कोहरा रहता तनिक चूक हादसे के रूप ले सकती हे।

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ