
इकबालपुर पुलिस ने ओवर लोड वाहनों और उनके स्वामियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया ठूस ठूस कर दो छोटे वाहनों में भरे 60 यात्रियों को नीचे उतारकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट ने कहा कि तय क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर जारी हे उन्होंने सभी वाहन स्वामियों तथा यात्रियों से अपील की हे कि बड़े हादसों से बचने के लिए अपने वाहन में तय सीमा से अधिक यात्रियों को ना बैठाये और तेज रफ्तार से अपना वाहन दौड़ाये उन्होंने ये भी बताया कि सर्दियों का मौसम बढ़ता जा रहा हे सुबह के घना कोहरा रहता तनिक चूक हादसे के रूप ले सकती हे।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..