Tahelka news

www.tahelkanews.com

पवन तोमर बने नगर पंचायत झबरेडा के चुनाव प्रभारी,झबरेडा में भाजपा से सभी उम्मीदवारों की होगी विजय..पवन तोमर

Spread the love

तहलका न्यूज़

झबरेडा…उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश बॉडी ने वरिष्ठ भाजपा नेता पवन तोमर को नगर पंचायत झबरेड़ा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया हे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारणी ने पवन तोमर पर भरोसा जताया हे कि पवन तोमर भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हे उनकी जिम्मेदारी में नगर पंचायत झबरेडा में उम्मीदवारों को विजय हासिल होगी,पवन तोमर ने कहा कि जिस तरह पार्टी ने मुझे प्रभारी बनाकर भेजा हे मैं पार्टी की नीति रीतियों पर खरा उतरूंगा कहा कि सभी उम्मीदवारों को पार्टी की नीति से अवगत कराया जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी  कायदा कानून की नीति पर चलने वाली पार्टी हे उन्होंने कहा कि नगर पंचायत झबरेडा में सभी उम्मीदवार भाजपा के ही विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय की मोदी सरकार के नेतृत्व में जनता लगातार भाजपा से जुड़ती जा रही ह क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के लिए अनेकों योजनाओं को धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया है।

About The Author