Tahelka news

www.tahelkanews.com

6 महीने भटकता रहा, सुशासन कैंप में पहुंचा तो एक मिनट में हो गया काम, 7मई को सुसान कैंप भगवानपुर में.. डीएस रावत..

Spread the love

Tahelka news

भगवानपुर,, जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए एचआरडीए विभाग जगह-जगह पर सुशासन कैंप लगा रहा हे ताकि भवन संबंधित व्यक्तियों को समस्या के लिए हरिद्वार ,रुड़की के चक्कर न काटने पड़े। एच आर डी ए विभाग, सुशासन कैंप के इंचार्ज डीएस रावत ने कैंप में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ का मौके पर निस्तारण किया।

सुशासन कैंप में आए एक व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे जानकारी मिली कि भगवानपुर ब्लॉक में सुशासन कैंप लगा हुआ है और जनता की समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जा रहा है।

उक्त व्यक्ति ने बताया कि करीब 6 महीने भटकने के बाद भगवानपुर लगे सुशासन कैंप द्वारा मेरी समस्या को एचआरडीए के वरिष्ठ अधिकारी डीएस रावत ने सुना और मौके पर ही एक मिनट में समस्या का निपटारा कर दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंप समय-समय पर लगते रहने चाहिए ताकि जनता को दूर जाकर दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े और ऐसे कैंप से जनता और एचआरडी विभाग को लाभ मिलता है एचआरडीए विभाग  के वरिष्ठ अधिकारी डीएस रावत ने सभी भवन मालिकों से अपील कि हे आने वाली सात मई को भगवानपुर में फिर से कैंप लगाया जाएगा और जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी भवन मालिक  व एचआरडीए से संबंधित अपने समस्या के निपटारा  करने के लिए दस्तावेज के साथ कैंप में पहुंचे समस्या का निपटारा करे। उन्होंने कहा कि कैंप का उदश्य एक छत के नीचे बैठकर अनेकों समस्याओं का  निपटारा करना हे  डीएस रावत ने मीडिया के माध्यम से कुछ

हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण का सुशासन कैम्प सफल रहा। और जनता ने विभाग के कार्य की सराहना करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और उनका धन्यवाद किया।

 

इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने सुशासन कैम्प में आने की लोगो से अपील की और कौनसी तारीख और किस जगह कैम्प लगेगा उसकी जानकारी देते हुए बताया हरिद्वार में 7,9, 13 ,15 ,19 और 21 मई को और ब्लॉक बहादराबाद में 9 और 13 मई को, ब्लॉक भगवानपुर में 7 मई को, डी एस रावत ने कहा जिन लोगों को मकान या 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवन का नक्शा पास करना है वह निश्चित तारीख पर ज़रूर पहुंचे

About The Author