Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्राम पंचायत का ही निकला सरकारी स्कूलों में चोरी करने वाला,, खरीदने वाले को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Spread the love

Tahelka news

झबरेडा,, सिलसिलेवार तरीके से स्कूलों में सामान चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सामान बरामद किया। तथा खरीदने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।  जानकारी देते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज इकबालपुर नितिन बीस्ट ने बताया कि अकबरपुर विद्यालय  के  प्रधानाध्यापक जुल्फिकार अली ने  विद्यालय से चैनल का ताला काटकर एलसीडी, डबल इनवर्टर,दो बैटरी, कैमरा का हार्ड डिस्क, पावर सप्लाई एवं कैमरों का सामान चोरी करने के संबंध में  इकबलपुर पुलिस को तहरीर देकर  घटना संबंधित जानकारी दी।
प्रभारी चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट ने  बताया कि अकबरपुर के अलावा बिस्तीपुर आदि स्कूलों में भी सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उन्होंने बताया कि सभी स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में निर्जन स्थान पर थे जहां पर सीसीटीवी फुटेज की भी सुविधा ना के बराबर थी घटना में शामिल चोरों के द्वारा घटनास्थल पर मोबाइल फोन का प्रयोग भी नहीं किया जाता था।उन्होंने बताया की घटना को खोलने के लिए पुलिस टीम को मुखबिर खास का सहारा लेना पड़ा। जब छानबीन की गई तो  अकबरपुर  के सरकारी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला भिश्तीपुर गांव के राहुल नामक लड़के की संलिप्त होना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राहुल को  दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया तथा चोरी का सामान खरीदने वाले राशिद को भी हिरासत में लेकर  खरीद का सामान भी बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

पुलिस टीम में शामिल

इकबालपुर पुलिस इंचार्ज नितिन बिष्ट, कांस्टेबल प्रदीप,कांस्टेबल देवेश।

About The Author