Tahelka news

www.tahelkanews.com

भगवानपुर ब्लॉक के चुड़ियाला में मैन रोड पर स्थित आम के बाग में खनन माफियों द्वारा रात में किया जा रहा मिट्टी से भराव,,ग्रामीण परेशान तहसील प्रशासन अनजान,,16 आम के पेड़ों पर भी की गई जुर्म की कार्यवाही

Spread the love

भगवानपुर ब्लॉक के चुड़ियाला तेज्जुपुर मार्ग पर एक बाग में खनन माफिया द्वारा रात में डंपरों से मिट्टी भराव किया  जा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों ने बतया कि रात्रि में मिट्टी  से भरे डंपरों का शोर शराबा सोने नहीं देता उन्होंने इसकी शिकायत भगवानपुर प्रशासन से की है लेकिन ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी ग्रामीणों का यह कहना है कि जब मिट्टी की अनुमति है तो के बाग के  अंदर दिन में मिट्टी भराव क्यों नहीं होता है ग्रामीणों ने कहा यदि इस तरह का अवैध  कार्य नहीं रुकता है तो ग्रामीण भगवानपुर तहसील में जाकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जानकारी के अनुसार चुड़ियाला स्थित बाग में किसी फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है लेकिन वर्तमान में आम की फसल होने के कारण किसी तरह के निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है फिर भी निर्माण कार्य जोरो पर है जिसे लेकर भगवानपुर तहसील प्रशासन अनजान बना हुआ है जानकारी हो कि उक्त बाग में आम के फलदार पेड़ों को काट दिया गया था जिसे लेकर वन विभाग ने कुछ पेड़ों पर जुर्माना भी ठोका था लेकिन वन माफिया भी कम नहीं है और एक दो पेड़ रोज काटने में लगे हुए हैं जब इस संबंध में भगवानपुर तहसील  के इंचार्ज नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है जबकि सूत्रों के अनुसार नायब  तहसीलदार अनिल गुप्ता उक्त बाग के अंदर एक राउंड मार चुके हैं और मिट्टी भराव कर रहे  ठेकेदार  को तहसील के अंदर तलब किया है

वन विभाग की बात की जाए करीब एक माह पहले वन विभाग ने एक माह पहले 16 पेड़ पर जुर्म की कारवाही भी की थी लेकिन बाद में किसी बन अधिकारियों ने जाकर नहीं देखा एसडीओ वन विभाग रूइकी का कहना हे कि बाग की दोबारा जांच करा जाएगी

 

 

 

 

About The Author