
भगवानपुर ब्लॉक के चुड़ियाला तेज्जुपुर मार्ग पर एक बाग में खनन माफिया द्वारा रात में डंपरों से मिट्टी भराव किया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों ने बतया कि रात्रि में मिट्टी से भरे डंपरों का शोर शराबा सोने नहीं देता उन्होंने इसकी शिकायत भगवानपुर प्रशासन से की है लेकिन ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी ग्रामीणों का यह कहना है कि जब मिट्टी की अनुमति है तो के बाग के अंदर दिन में मिट्टी भराव क्यों नहीं होता है ग्रामीणों ने कहा यदि इस तरह का अवैध कार्य नहीं रुकता है तो ग्रामीण भगवानपुर तहसील में जाकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जानकारी के अनुसार चुड़ियाला स्थित बाग में किसी फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है लेकिन वर्तमान में आम की फसल होने के कारण किसी तरह के निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है फिर भी निर्माण कार्य जोरो पर है जिसे लेकर भगवानपुर तहसील प्रशासन अनजान बना हुआ है जानकारी हो कि उक्त बाग में आम के फलदार पेड़ों को काट दिया गया था जिसे लेकर वन विभाग ने कुछ पेड़ों पर जुर्माना भी ठोका था लेकिन वन माफिया भी कम नहीं है और एक दो पेड़ रोज काटने में लगे हुए हैं जब इस संबंध में भगवानपुर तहसील के इंचार्ज नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है जबकि सूत्रों के अनुसार नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता उक्त बाग के अंदर एक राउंड मार चुके हैं और मिट्टी भराव कर रहे ठेकेदार को तहसील के अंदर तलब किया है
वन विभाग की बात की जाए करीब एक माह पहले वन विभाग ने एक माह पहले 16 पेड़ पर जुर्म की कारवाही भी की थी लेकिन बाद में किसी बन अधिकारियों ने जाकर नहीं देखा एसडीओ वन विभाग रूइकी का कहना हे कि बाग की दोबारा जांच करा जाएगी
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..