Tahelka news

www.tahelkanews.com

आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का नई युवा टीम ने बुके देकर किया सम्मान.. आवास पर मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं का सांसद ने किया स्वागत

Spread the love

Tahelka news

दिल्ली..आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने उत्तराखंड हरिद्वार स्थित झबरेडा विधान सभा से कांग्रेस छोड़कर आसपा में शामिल हुए युवा कार्यकर्ता फिरोज अहमद,मोहम्मद इन्तनाम सहित साथ में पहुंचे दर्जनों युवा कार्यकताओं का स्वागत किया। किसान ,मजदूर असहाय ,पीड़ितों की आवाज उठाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चन्द्र शेखर आजाद को फिरोज अहमद,मोहम्मद इन्तनाम ने बुके देकर  सम्मान बढ़ाया।

सांसद चंद्रशेखर आजाद का बुके देकर सम्मान करते कार्यकर्ता

 

दिल्ली पहुंचे दोनों युवा कार्यकताओं और उनकी टीम ने कहा कि आजाद समाज पार्टी का कुनबा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हे आने वाला समय आजाद समाज पार्टी का हे क्योंकि सासंद चंद्रशेखर भाई पीड़ितों के सुख दुख में हर वक्त खड़े रहते हे भारत की जनता समझ चुकी हे भाजपा और कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया हे दोनों पार्टी चुनाव के समय ही जनता के पास जाती हे लेकिन सांसद चन्द्र शेखर हर वक्त पीड़ितों की सेवा करने में लगे हे। सासंद आजाद  ने सभी कार्यकर्ताओं को आजाद समाज  पार्टी की रीति नीति  भी बताई कहा हमारी पार्टी का मकसद सिर्फ पीड़ितों की मदद करना हे..

About The Author