Tahelka news
भगवानपुर,,भारत विकास परिषद,मां चूडामनी देवी शाखा,भगवानपुर की ओर से सावन मास में कांवड़ियों की सेवा के लिए आयोजित निशुल्क चिकित्सा एवं जलपान शिविर के तीसरे दिन 18 जुलाई 2025 को 500 से अधिक शिव भक्तों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई तथा जलपान कराया गया।
शिविर में भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी पहुंची तथा उन्होंने कहा कि सावन के महीने में शिव भक्त कांवरियों की सेवा करने का विशेष महत्व होता है। राकेश ने कहा कि शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं तथा वह हमारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग ने बताया कि शिवभक्त कांवड़िए गंगोत्री तथा हरिद्वार से पवित्र गंगा नदी से गंगा जल लेकर अपने स्थानीय शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस यात्रा के दौरान भक्त नंगे पैर चलते हैं,लंबी दूरी तय करते हैं और प्रचंड गर्मी सहित कई कठिनाइयों का सामना करते हैं। लेकिन उनकी आस्था इतनी प्रबल होती है कि वह इन सब परेशानियों के बावजूद भी अपनी मंजिल पर समय से पहुंच कर भगवान शिव के शिवलिंग पर शिवरात्रि के दिन समय से जलाभिषेक करते हैं।
भारत विकास परिषद के संरक्षक अशोक कुमार रतूड़ी ने कहा कि कांवरियों की सेवा करने का अर्थ है कि उनकी शारीरिक और मानसिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें भोजन,पानी,आश्रय और चिकित्सा सहायता प्रदान करना।
परिषद के अध्यक्ष संजय पाल ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करना न केवल एक धार्मिक कर्तव्य है वरन इससे समुदाय में एकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है।
परिषद की संरक्षिका व विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश अरोड़ा ने कहा कि कांवड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी पैदल यात्रा है जो कि एक दूसरे के प्रति सहयोग एवं सहानुभूति करना सिखाती है।
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष भीकम सिंह,सचिव कल्पना सैनी,वित्त सचिव पुष्पराज सिंह चौहान,संगठन सचिव सुधीर सैनी,ओम सिंह, वंशिका सैनी, मोनिका धीमान, निधि धीमान, निवेश सैनी,सैयद त्यागी,बृजमोहन,राजकुमार,रोहित, अशोक तथा लोकेश आदि लोगों ने कांवड़ यात्रियों की सेवा में अपना अमूल योगदान दिया।

More Stories
नारसन ब्लॉक से पांच ग्राम प्रधानों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन.. 28 जनवरी को दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह होंगे शामिल,,ग्रामीण विकास कार्य को मिलेगी नई पहचान…
कोटवाल में एक और सड़क हादसा.13 दिन बाद महिला आई बकास से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में,, ग्रामीणों ने लगाया जाम. पुलिस मौके पर..
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला