झबरेड़ा,,आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता फिरोज अहमद को उनके कार्य और पार्टी के पार्टी मेहनत को देखते हुए पार्टी ने जिला महासचिव पद से नवाजा हे जिसे फिरोज अहमद की टीम सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हे,मीडिया से बात करते हुए फिरोज अहमद जिला महा सचिव ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के संस्थापक सांसद भाई चंद्र शेखर आजाद ,के निर्देशानुसार उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एहतेशाम प्रदेश महा सचिव राव असवद,जिला अध्यक्ष मोहनदास,आदि सभी पदाधिकारियों ने जो मुझे सम्मान दिया हे में उनके इस सम्मान पर खरा उतरूंगा,और पार्टी की रीति नीतियों को घर घर जाकर बताऊंगा तथा पार्टी परिवार को बढ़ाने का काम करूंगा उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता सर्व समाज के लोगों की पीड़ा को समझते हैं उन्होंने कहा कि आने वाला समय उत्तराखंड में आजाद समाज पार्टी का है आने वाले 2027 के विधान सभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी के सहयोग से उत्तराखंड में सरकार बनेगी। इस मौके पर मास्टर इकबाल, मोहम्मद इंतनाम, तनवीर अहमद ,मोहम्मद आलम,नसीर अहमद، मोहम्मद मूसा,अरुण कुमार,सोमपाल कटारिया आदि

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा