Tahelka news

www.tahelkanews.com

विकाश कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश,,भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी पूर्ण तैयारी और सूचना साथ बैठक में नहीं पहुंचा तो उनके विरुद्ध कि जाएगी कड़ी कार्यवाह=जिलाधिकारी

Spread the love

*विकास कार्यों में किसी भी तरह की  लापरवाही नहीं होगी क्षम्य – जिलाधिकारी*

हरिद्वार 03 सितंबर 2025
समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जिला सभागार में जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन सह अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की विकास खंड वार समीक्षा की।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की विकास खंड वार समीक्षा करते हुए पांच चरणों में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी खंड विकास अधियारियों से पूर्ण किए गए कार्यों एवं गतिमान कार्यों के साथ ही व्यय की गई धनराशि एवं अवशेष धनराशि के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी चाही गई, जिसपर किसी भी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई,जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी पूर्ण तैयारी एवं पूर्ण सूचना के बैठक में नहीं पहुंचते है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जनपद की चयनित 99 ग्राम पंचायतों में जो भी विकास कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनाश्चित करे ताकि योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हुई है उसके लिए तत्काल भूमि का चयन करते हुए आंगनवाड़ी हेतु निर्माण कार्य तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए है कि चयनित ग्राम पंचायतों में जो भी सीसी निर्माण कार्य,इंटरलॉक टाइल निर्माण कार्य एवं शौचालय के कार्य किए जा रहा है उन कार्यों के गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायत में जो भी सोलर लाइट लगाई जा रही है उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखे एवं 5 वर्ष के लिए मेंटिनेंस का भी अनुबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परियोजना निर्देशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,बीडीओ बहदराबाद मानस मित्तल,आलोक गार्गेय,सुमन कुटियाल, शीशपाल सिंह,राजेंद्र प्रसाद जोशी, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा ,ग्राम प्रधान पंकज पॉल,श्रवण कुमार,जिला कार्यक्रम अधारी बाल विकास सुलेखा सहगल,बैंक एलड़ीएम दिनेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed