Tahelka news

www.tahelkanews.com

सावधान.. अवैध खनन वाहनों को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी ने की टीम गठित,,रात्रि में करेगी गस्त

Spread the love

भगवानपुर..जिला अधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र में दौड़ रहे अवैध खनन वाहनों को पकड़ने के लिए तहसील शासन की 4 टीम गठित की हे जो रात्रि में गस्त के दौरान निगरानी रखेगी और अवैध खनन से भरे वाहनों को पकड़कर कानूनी कारवाई करेगी। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को भगवानपुर क्षेत्र  रात्रि के दौरान अवैध खनन माफियाओ द्वारा अवैध खनन करने की सूचना मिल रही थी जिसे लेकर  भगवानपुर में 4 टीमें गठित की हे ।

भगवानपुर नायब तहसीलदार अनिल  गुप्ता ने बताया कि टीम में भगवानपुर तहसील से तीन कानूनगो और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रतिरात्रि टीम में अलग अधिकारी गस्त के दौरान अवैध खनन वालों पर शिकंजा कसेंगे।उन्होंने बताया कि भगवानपुर तहसीलदार अवैध खनन पकड़ने वाली टीम के प्रभारी रहेंगे कभी भी टीम का ओचक निरीक्षण कर सकते हे।

About The Author