भगवानपुर..जिला अधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र में दौड़ रहे अवैध खनन वाहनों को पकड़ने के लिए तहसील शासन की 4 टीम गठित की हे जो रात्रि में गस्त के दौरान निगरानी रखेगी और अवैध खनन से भरे वाहनों को पकड़कर कानूनी कारवाई करेगी। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को भगवानपुर क्षेत्र रात्रि के दौरान अवैध खनन माफियाओ द्वारा अवैध खनन करने की सूचना मिल रही थी जिसे लेकर भगवानपुर में 4 टीमें गठित की हे ।
भगवानपुर नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि टीम में भगवानपुर तहसील से तीन कानूनगो और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रतिरात्रि टीम में अलग अधिकारी गस्त के दौरान अवैध खनन वालों पर शिकंजा कसेंगे।उन्होंने बताया कि भगवानपुर तहसीलदार अवैध खनन पकड़ने वाली टीम के प्रभारी रहेंगे कभी भी टीम का ओचक निरीक्षण कर सकते हे।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक