झबरेडा: किसानों के अरबों रुपए के गन्ना भुगतान को लेकर अब उत्तराखंड किसान मोर्चा ने एक बड़ा निर्णय लिया है उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारी गांव में जाकर किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं ताकि आने वाली 9 अक्टूबर को रुड़की में सभी किसान एकत्र हो सके और बकाया चल रहे अरबों रुपए के गन्ना भुगतान के लिए किसान अपनी आवाज बुलंद कर सके उत्तराखंड किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता शमीर आलम ने बताया कि अब क्षेत्र का किसान चुप नहीं बैठेगा क्योंकि उत्तराखंड किसान मोर्चा ने पूरी तरह अब कमर कस ली हे कि जब तक इकबालपुर शुगर मिल क्षेत्र के किसानों का पूर्ण गन्ना भुगतान नहीं कर देता तब तक किसान चुप नहीं बैठेगा उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को किसान बड़ी संख्या में रुड़की उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे जिसे लेकर रात दिन हमारी किसानों के बीच जाकर बैठक चल रही है जहां पर भी उत्तराखंड किसान मोर्चा के लोग पहुंच रहे हैं वहां पर भरपूर समर्थन उत्तराखंड किसान मोर्चा को मिल रहा है उन्होंने बताया कि किसान सर्दी गर्मी तेज धूप को बर्दाश्त कर किसान गन्ने की खेती करता है और सिर्फ एक भरोसे पर इकबालपुर शुगर मिल को गन्ना बेच देता है और गन्ने का भुगतान समय पर करेगा लेकिन मिल स्वामी यहां के किसानों को सीधा-साधा समझकर किसानों ठग रहा रहा है इकबालपुर शुगर मिल द्वारा की जा रही किसानों की देख अब बर्दाश्त नहीं होगी
उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह से लेकर शाम तक हजारों किसान रुड़की में धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने बताया कि रुड़की काफी दिनों से उत्तराखंड किसान मोर्चा का धरना चल रहा है जब तक उत्तराखंड किसान मोर्चा के मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना चलता रहेगा उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि आने वाली 9 अक्टूबर को सभी किसान प्रात 10:00 बजे रुड़की में एकत्रित होकर और किसान एकता का अहसास दिखाए।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक