
लियाकत कुरैशी
रुड़की( उत्तराखंड )। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑन लाइन एआई फॉर डिजिटल रेडीनेस एंड एडवांसमेंट (एडीरा) कार्यक्रम के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन एचएसआर लेआउट में किया गया। जिसमें उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों के अध्यक्षों ने ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को सुना। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. सुनील तरुण ने मंगलदीप प्रज्वलित करके किया। कार्यशाला के संयोजक अतुल कपूर ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा गायत्री मंत्र अंकित उत्तरीय से सम्मानित किया।
एआई जागरूकता कार्यशाला का ऑनलाइन संचालन वैज्ञानिक और एडीरा के मास्टर ट्रेनर डॉ. निमिष कपूर ने किया। इस अवसर पर वैभव सिंह, सचिन, रेखा सक्सेना, सतीश कुमार भट्ट, अर्पिता कपूर, सोनाली टंडन, रेखा भट्ट, स्मिता कपूर व नंदा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस ऑनलाइन कार्यशाला में सहभागिता के लिए 62 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 50 पत्रकारों को चयनित किया गया।
डॉ. कपूर ने बताया कि एआई फॉर डिजिटल रेडीनेस एंड एडवांसमेंट – एडीरा कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जन-समझ और व्याहरिक ज्ञान के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य भारत में एआई साक्षरता को बढ़ावा देना और युवाओं को जिम्मेदार व प्रभावी ढंग से एआई के प्रयोग हेतु सक्षम बनाना है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को इन कार्यशालाओं को आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों एवं प्रशिक्षु पत्रकारों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूल बातें, जेनरेटिव एआई एवं प्रॉम्प्टिंग तकनीक, एआई टूल्स व एप्लिकेशन, एआई एथिक्स व रिस्क मैनेजमेंट जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। डॉ. कपूर ने कहा कि एडीरा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशालाएं पूरी तरह निःशुल्क आयोजित की जाती हैं। भारत सरकार की आई साक्षरता को बढ़ावा देने की मंशा के अनुरूप एडीरा कार्यक्रम का आयोजन एशियाई वेंचर फिलान्थ्रॉपी नेटवर्क, गूगल और एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा समन्वित रूप से किया जा रहा है।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन