लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- विधायक देशराज करणवाल ने लिखित पत्र में कहा की कोरोना वायरस महामारी ने भारत सहित पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है और वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री जी वह माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के आह्वान पर पूरे देश परदेस में लोकडाउन जारी है लॉक डाउन के कारण आमजन को विशेष रुप से गरीब किसान मजदूर आदि बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इस समय में उत्तराखंड सरकार वह स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों की हरसंभव सहायता की जा रही है इस सबके बावजूद यह प्रतीत हो रहा है अनेक गरीब वह निर्धन लोग सहायता के लिए सीधे प्रशासन से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं इसके दृष्टिगत विधायक देशराज ने लोकडाउन शुरुआत से ही आम जनमानस के सुविधा तथा विशेष रूप से झबरेड़ा विधानसभा वासियों की सहायता के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया गया था जो लोकडाउन समाप्ति तक जारी रहेगा उन्होंने सभी से अपील की है इस कठिन समय में अगर किसी भी व्यक्ति को प्रशासन से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करने में कठिनाई हो रही हो तो वह नीचे दिए गए कॉल सेंटर के 705524 3636, 9536664561 ,790 6325432 नंबरों पर संपर्क करें
एसडीम रुड़की 7351700710

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक