Tahelka news

www.tahelkanews.com

विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी रसोई खुलवाने की अपील की —–++

लियाकत कुरैशी
भगवानपुर:- कोरोना महामारी के दौर में लोक डॉउन को देखते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने गरीब, मजदूर असहाय, लोगों के लिए रात दिन एक किया हुआ है भगवानपुर विधायक ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को लिखे पत्र में कहा की विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में लगभग 400 औद्योगिक कंपनियां है जिनके अंदर काम करने वाले लोग अधिकतर दूसरे राज्यों से हैं और विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर के गांव के लोग भी है परंतु कंपनियों के मालिक कंपनी को बंद करके काम करने वाले लोगों को लावारिस हालत में छोड़ कर चले गए हैं जिस कारण कंपनियों में काम करने वाले लोगों को खाने का संकट पैदा हो गया है इन सभी लोगों के खाने के लिए एक सरकारी रसोई की व्यवस्था तत्काल की जाए ताकि भगवानपुर क्षेत्र में रहने वाले गरीब, दैनिक मजदूर ,बेसहारा लोगों को वक्त पर खाना मिल सके!

 

 

%d bloggers like this: