रुड़की:-रुड़की स्थित नंद विहार कॉलोनी में जाट समाज के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने मोहल्ले वासियों की परेशानी को देखते हुए एक छोटी पुलिया का निर्माण करा रहे है जिसकी लागत करीब 20 से ₹25हजार आने की संभावना है उन्होंने कहा की बरसात के मौसम में पानी की निकासी को लेकर बड़ी दिक्कत रहती थी इसलिए पानी क्रॉसिंग के लिए उन्होंने पाइप डालने से पहले रोड़ी बजरी सीमेंट मिलाकर डाल रहे है जिससे पानी निकासी वाला पाइप नीचे न बैठ जाए तथा बाद में पानी निकास वाला बड़ा पाइप डालने की तैयारी कर रहे हैं चौधरी राजेंद्र सिंह ने बताया नंद विहार कॉलोनी में करीब 70 से 80 परिवार निवास करते हैं सभी के घरों का पानी सड़क पर एकत्रित हो जाता था जिसके कारण सड़क अपने पूरे समय तक नहीं चल पाती थी और वहां से गुजरने वाले राहगीरों को पानी के अंदर से जाकर गुजरना पड़ता था अब छोटी पुलिया बनने से कही ना कहीं कॉलोनी वासियों को राहत मिलेगी और उनकी पानी की निकासी भी दूर हो जाएगी

More Stories
कोटवाल में एक और सड़क हादसा.13 दिन बाद महिला आई बकास से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में,, ग्रामीणों ने लगाया जाम. पुलिस मौके पर..
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान