लियाक़त कुरैशी-7500007413
खानपुर:-गुरू की महिमा को पूरे संसार के वृक्षों से कलम बनाकर और सागर के पानी की स्याही बनाकर नही लिखा जा सकता है। यह विचार नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर के प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि गुरू द्वार है, दीवार नहीं। माँ-बाप बच्चों को जन्म और संस्कार देते है, वहीं गुरू उन्हें योग्य बनाता है।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा-2020 में शत प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले अध्यापको सुरेशचन्द कवटियाल, मीनू यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, मिनाक्षी, विजय कुमार को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन के लिए डाॅ0 पारस चैधरी को भी सम्मानित किया गया। सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने कविता, भाषण आदि के माध्यम से शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य व शिक्षको ने भारत रत्न सर्वपल्ली डाॅ0 राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर बलराम गुप्ता, रविन्द्र कुमार, पंकज चैहान, संजय गुप्ता, अखिल कुमार, गायत्री, डा0 रंजना, अजुंली, सुधा, रूबी, नूतन, सोमेन्द्र सिंह, अमित गर्ग, विशाल कुमार, ओमपाल, बृजपाल, सुन्दर, संजय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..