लियाकत कुरैशी
रुड़की:- रुड़की तहसील के ग्राम ढंडेरा मैं बिजली चोरी को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें ग्राम प्रधान ढंडेरा कविता पत्नी यशपाल के नाम विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया बिजली विभाग के जेई सुरेंद्र सिंह कुंवर ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 5 सितंबर को उपखंड अधिकारी अरशद और लाइनमैन शमशेर के साथ चेकिंग पर निकले थे तो उन्होंने देखा कि ग्राम ढंडेरा में स्ट्रीट लाइटों को डायरेक्ट बिजली के पोल पर केबल डालकर जलाया जा रहा है जो विद्युत अधिनियम 135 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है विद्युत विभाग के जेई ने लिखित तहरीर में ग्राम प्रधान कविता पर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा