लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- ठगों ने अब ठगी का नया तरीका अपना लिया है वो भी पुलिस वर्दी का ,,,पुलिस की वर्दी पहन कर दो ठगों ने पिता, पुत्र से हजारों रुपए की ठगी कर ली है मामला थाना झबरेड़ा के मौलना गांव का बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोलना निवासी धीर सिंह पत्रकार के पिताजी व छोटे भाई पवन सिंह को दो वर्दीधारी सिपाहियों ने अपना दुखड़ा सुनाया ओर कहने लगे थाना झबरेड़ा में हमारी तैनाती 5 वर्ष पूर्व रही है हमारे साथ मुजरिम था जो हमसे छूटकर भाग गया हमारे पास पैसा खत्म हो गया है हमे मुजरिम की तलाश करनी है नही तो हमारी नोकरी चली जाएगी ठगों की बातों में आकर पीता पुत्र ने करीब 3500 रुपये दे दिए सिपाही रूपी ठग ने अपना नाम देवेन्द्र कुमार निवासी पथरी मो,9690776394 व दूसरे ने गढ़वाली होने की बात कही

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक