Tahelka news

www.tahelkanews.com

भाजपा सरकार अल्पसंख्यक क्षेत्र में विकास को दे रही बढ़ावा:-शादाब शम्स

लियाकत कुरैशी–7500007413

रुड़की।पंद्रह सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग,समाज एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर रही है।रुड़की के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में हर वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के विकास के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।यह राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धि है कि बिना किसी भेदभाव के अल्पसंख्यक क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने,रोजगार के अवसर मुहैया कराने तथा अन्य अनेक विकास के कार्यों को पूरा किया जा रहा है।उन्होंने हरिद्वार भ्रमण पर आकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा इन योजनाओं के बारे में जाना।उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर अल्पसंख्यकों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक किसी भी गैर भाजपाई सरकारों ने पिछड़ों,अल्पसंख्यकों एवं दलितों के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।इन गैर भाजपाई सरकारों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया तथा देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेला।राज्य शादाब शम्स ने कहा कि आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देश विकास ऊंचाइयों को छू रहा है तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बहुत तेजी से विकास एवं तरक्की के कार्यों को आगे बढ़ा रही है।प्रेस वार्ता में विधायक देशराज कर्नवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.गौरव चौधरी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन,मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम,प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गौर,जिला उपाध्यक्ष हाजी मुस्तकीम,जिला महामंत्री राहुल अहमद, शमशाद अली,मोहम्मद सालिम,शमशाद आलम तथा अंजुम गौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: