Tahelka news

www.tahelkanews.com

सिपाही बनकर आये दो ठग पिता,पुत्र से उड़ा ले गये कई हजार रुपये

 

लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- ठगों ने अब ठगी का नया तरीका अपना लिया है वो भी पुलिस वर्दी का ,,,पुलिस की वर्दी पहन कर दो ठगों ने पिता, पुत्र से हजारों रुपए की ठगी कर ली है मामला थाना झबरेड़ा के मौलना गांव का बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोलना निवासी धीर सिंह पत्रकार के पिताजी व छोटे भाई पवन सिंह को दो वर्दीधारी सिपाहियों ने अपना दुखड़ा सुनाया ओर कहने लगे थाना झबरेड़ा में हमारी तैनाती 5 वर्ष पूर्व रही है हमारे साथ मुजरिम था जो हमसे छूटकर भाग गया हमारे पास पैसा खत्म हो गया है हमे मुजरिम की तलाश करनी है नही तो हमारी नोकरी चली जाएगी ठगों की बातों में आकर पीता पुत्र ने करीब 3500 रुपये दे दिए सिपाही रूपी ठग ने अपना नाम देवेन्द्र कुमार निवासी पथरी मो,9690776394 व दूसरे ने गढ़वाली होने की बात कही

%d bloggers like this: