लियाक़त कुरेशी
रुड़की’-उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थाना स्तर पर माननीय न्यायालय रुड़की से जारी बिना जमानती वारंटीओं की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है वारंटी जोगेंदर उर्फ जोगी पुत्र ऋषिपाल ग्राम नगला इमरती कोतवाली रुड़की तथा बॉबी (विजय) निवासी मकान न०12 शिव वाली गली ढंडेरा कोतवाली रुड़की को उसके मकान से दबिश देकर गिरफ्तार किए थाने ले आयी तथा लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया !
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल
1-उप निरीक्षक रणजीत खनेडा कोतवाली रुड़की
2-कांस्टेबल 1579 अरविंद कुमार
3-कांस्टेबल 480 आशुतोष सिंह
4- कांस्टेबल 890 हेमंत पुरोहित
5- कांस्टेबल 1331 अनिल शर्मा रहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन