लियाक़त कुरेशी
रूड़की:-पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज के यहाँ बहनों की शादी में अपना व्यस्त समय निकालकर हरीश रावत-पूर्व सीएम उत्तराखंड-आशीर्वाद देने उनके घर पहुंच गये जहां पर पहले से एकत्रित गांव वालों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई और मिठाई का लुत्फ उठाया
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा में पंजाब दौरे पर जा रहा था मेरे मन मे ख्याल आया शायद शादी वाले दिन समय न लगे एक दिन पहले ही कन्याओं को आशीर्वाद दे दिया जाए उन्होंने कहा सबसे पहला सामाजिक कार्य बढ़चढ़कर कन्याओं के वैवाहिक विदाई समारोह का होता है हमारे देश की परंपरा रही है कि किसी भी धर्म जाति का बड़े से बड़ा आदमी अपना कीमती समय निकालकर बेटियों की शादी कार्यकरम आशीर्वाद देनेे पहुंचता है कांग्रेस से सीएम के नाम की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि जब ऋतु आती है तभी फल लगता है
वर्तमान में भाजपा सरकार से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा रुड़की में तीन नगर पंचायतो कि की गयी घोषणा को लेकर भी उन्होंने कहा यह यह नगर पंचायत पहले से हो जानी चाहिए थी छोटे-छोटे नगर क्षेत्र होने चाहिए इससे विकास को बढ़ोतरी मिलेगी इस मौके पर झबरेड़ा से विधायक पद के भावी उम्मीदवार अरविंद प्रधान सुनहरा पूर्व राज्य मंत्री राव फर्मूद मोहम्मद जमशेद मोहम्मदअसलम मुुगल परवेज ठेकेदार एजाज प्रधान मोहम्मद आदिल(डिप्टी कन्वीनर)
मोहम्मद याकूब मोहम्मद गुफरान उर्फ कालू अरशद मोहम्मद कामिल मोहम्मद इनतनाम सदाकत अस्मद् मुदस्सीर अरसिल तबरेज उर्फ काला प्रधान आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..